पटना। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि लोग पटना रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई सुविधा का सर्वाधिक इस्तेमाल पॉर्न सर्च करने के लिए करते हैं। रेलटेल के प्रवक्ता ने कहा, स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा लाखों उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट से जुडऩे के लिए दी गई है। उन्होंने कहा, रेलटेल एक इंटरनेट सेवा प्रदाता है और यह इसपर निगरानी नहीं रखता कि कौन क्या सर्च कर रहा है।
प्रवक्ता ने कहा, दूरसंचार विभाग द्वारा इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का रेलटेल पालन करता है। इससे पहले, एक अज्ञात अधिकारी ने कहा था कि पटना रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल लोग ज्यादातर पोर्न साइट देखने के लिए करते हैं।
इंटरनेट सर्च के इस्तेमाल में जयपुर का दूसरा, जबकि बेंगलुरू व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का तीसरा स्थान है। पटना जंक्शन बिहार का पहला स्टेशन है, जहां मुफ्त वाईफाई की सुविधा प्रदान की गई है। इस स्टेशन से रोजाना 200 से अधिक रेलगाडिय़ां गुजरती हैं।
रेलटेल के अधिकारियों के मुताबिक, पटना के लोग स्टेशन के वाईफाई का इस्तेमाल यूट्यूब और उसके बाद विकीपीडिया सर्च करने के लिए करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेशन पर सबसे ज्यादा अश्लील वेबसाइटों को देखा जाता है और अश्लील सामग्री डाउनलोड की जाती है।
कुछ लोग वाईफाई का इस्तेमाल एप्स तथा बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करने के लिए करते हैं। वर्तमान में रेलटेल पटना रेलवे स्टेशन पर एक जीगाबाइट वाईफाई प्रदान कर रहा है। इंटरनेट की गति कम होने के कारण इसे बढ़ाकर 10 जीगाबाइट तक करने की योजना है। पटना में मुफ्त वाईफाई सेवा पिछले महीने शुरू की गई थी।
आज की तारीख में देश में 23 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। सरकार ने कहा है कि अगले तीन वर्षों में यह सुविधा देश के अधिकांश प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रदान की जाएगी। वाईफाई सेवा रेलवायर के तहत प्रदान की जा रही है, जो रेलटेल का खुदरा ब्रॉडबैंड वितरण मॉडल है।