नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump )के इस दो दिवसीय भारत दौरे पर उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) और बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) भी होंगी। अमरीकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भारत की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। ट्रंप अमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा स्टेडियम’ ( Motera Stadium ) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान उनके स्वागत में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों किए जाएंगे। जिनमें से एक प्रोग्राम जाने-माने सिंगर कैलाश खेर ( Kailash Kher ) का होगा।
ताजमहल देखने आगरा जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षा में एनएसजी के साथ लंगूरों की भी तैनाती
कैलाश खेर ने इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह इसको लेकर काफी उत्सुक हैं। खेर ने कहा कि ‘जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा’ गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और ‘अगड़ बम-बम लहरी’ से इसकी समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रंप) भी नचाऊं।