
Willing to meet any challenge in Northern Border and Ladakh Army Chief
नई दिल्ली। आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख के साथ उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है। सेना किसी भी मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस और बॉर्डर पर तनाव दोनों मोर्चों पर खतरा ज्यादा था। उसके बाद भी सेना की ओर से उनका सामना बड़ी बहादुरी और कामयाबी के साथ किया।
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान और चीन दोनों जब साथ मिलते हैं तो बड़ा खतरा पैदा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दोनों देशों से टकराव की आशंका होने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सेना ने उत्तरी बॉर्डर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सर्दियों की पूरी तैयारी है। सेना प्रमुख ने लद्दाख की स्थिति पर कहा कि उन्हें शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है।
Published on:
12 Jan 2021 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
