scriptविंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए तैयार है ‘वाघा बॉर्डर’, लोगों की लगी भीड़ | wing commander Abhinandan comeback today wagah border ready to welcome | Patrika News

विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए तैयार है ‘वाघा बॉर्डर’, लोगों की लगी भीड़

locationनई दिल्लीPublished: Mar 01, 2019 02:06:33 pm

Submitted by:

Dhirendra

सीएम अमरिंदर सिंह और कई केंद्रीय मंत्री करेंगे स्‍वागत
अभिनंदन की वापसी पर टिकीं भारतीयों की नजरें
पाक पीएम इमरान खान ने खुद किया वापसी का ऐलान

Abhinandan

अभिनंदन को अपनी मां से विरासत में मिला है जांबाजी का डीएनए, सामने होने पर दुश्मन भी करते है सलाम!

नई दिल्‍ली। आज भारतीय वायुसेना के शूरवीर अभिनंदन भारत आएंगे। उनकी आगवानी के लिए वाघा बॉर्डर सजकर तैयार है। स्‍वागत के लिए अभी से भीड़़ जुटने लगी हैैै। भारत की ओर से बनाए गए दबाव के सामने झुकते हुए पाकिस्‍तान ने उन्‍हें वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भेजने का ऐलान किया है। इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर भारत आएंगे। सवा अरब भारतीयों की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि हिन्‍दुस्‍तान का जांबाज पायलट और‍ विंग कमांडर अभिनंदन आज आने वाला है।
क्या होता है डॉगफाइट, इसका चलन अभी तक युद्ध में बंद क्यों नहीं हुआ?

इमरान को करना पड़ा रिहाई का ऐलान
बता दें कि 27 फरवरी को राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में डॉगफाइट के बाद विंग कमांडर पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले क्षेत्र में चला गया था, जहां पाकिस्‍तान सेना ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन भारत ने इस मामले में पाकिस्‍तान पर ऐसा दबाव बनाया कि खुद इमरान खान को अभिनंदन की रिहाई का ऐलान करना पड़ा।
सावधान! देशद्रोहियों के निशाने पर हैं सेना और पुलिस के वरिष्‍ठ नौकरशाह, राजौरी पुलिस का दावा

मेरे लिए सम्‍मान की बात
पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत वायुसेना के बड़े अधिकारी और कई केंद्रीय मंत्री वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करेंगे। सीएम अमरिंदर सिंह ने टि्वटर पर लिखा है कि मैं, पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं। मैं वर्तमान में अमृतसर में हूं। पता चला है कि पाकिस्तान सरकार ने वाघा से अभिनंदन को भेजने का फैसला किया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं उसके स्वागत में वहां रहूं और उसे रिसीव करूं, क्योंकि वह और उसके पिता एनडीए के पूर्व छात्र हैं।
पीएम मोदी: भारत एक साथ जिएगा, आगे बढ़ेगा और एक साथ मिलकर सभी जंग जीतेगा

भारत ने दी थी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ कर दिया था कि बगैर किसी चोट के पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सौदेबाजी से भी इनकार कर दिया था। इसके लिए भारत कांसुलर एक्सेस की मांग नहीं कर रहा बल्कि फौरन रिहाई की मांग कर रहा है। पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे भारत ने कहा था कि अगर पायलट को कुछ हुआ, तो वो एक्शन के लिए तैयार रहे।
https://twitter.com/hashtag/AbhinandanVarthaman?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो