28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई के मंदिर में पायलट अभिनंदन के लिए विशेष पूजा, लोगों में खुशी का माहौल

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क की गिरफ्त में आए इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने वतन लौट आएंगे।

2 min read
Google source verification
news

चेन्नई के मंदिर में पायलट अभिनंदन के लिए विशेष पूजा, लोगों में खुशी का माहौल

नई दिल्ली। भार-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क की गिरफ्त में आए इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने वतन लौट आएंगे। यह खबर सुनकर देश भर में खुशी माहौल है। अभिनंदन के स्वागत के लिए बाघा बॉर्डर पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। लोग फूल माला लेकर पायलट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में अभिनंदन की वापसी की खुशी में पूजा अर्चना की जा रही है। यहां चेन्नई के कालिकंबल मंदिर में अभिनंदन की वतन वापसी से पहले पूजा पाठ जारी है। इस दौरान स्टेट होग गार्डस पायलट की वापसी के लिए भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं।

इमरान खान ने मिलाया था पीएम मोदी को फोन, लड़ाई नहीं शांति का पक्षधर पाकिस्तान

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत से फिर मांगे सबूत, मसूद अजहर को बताया 'बेहद बीमार'

पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने वतन लौट आएंगे

आपको बता दें कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाक सेना की गिरफ्त में आए इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने वतन लौट आएंगे। अभिनंदन को अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा। पायलट अभिनंदन की रिहाई के साथ ही अब लोगों के मन में यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिर पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय नागरिकों रिहाई किस प्रक्रिया के तहत की जाती है।

कश्मीर: उरी के कमलकोट में पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, गोलीबारी में एक शख्स घायल

अटारी संयुक्त जांच चौकी पर भारी संख्या में लोग जुटे

वहीं, पायलट अभिनंदन का स्वागत करने के लिए अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग जुटे हैं। अभिनंदन को आज(शुक्रवार को) पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने की संभावना है। अटारी में लोगों का सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया और सुबह नौ बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ आया।