
सूर्य देव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना
सूर्य देव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना
- भाजपा नेता जय बनर्जी ने भी माथा टेका
-प्रत्येक साल भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जाती
हावड़ा
हावड़ा के किग्स रोड स्थित नमक गोला घाट पर भगवान सूर्य की मूर्ति की भव्य पूजा-अर्चना की गई। छठव्रतियों के लिए भगवान सूर्य की मूर्ति का अघ्र्य देने जाने व बाहर निकलने के दौरान माथा टेका। कमल संघ की ओर से प्रत्येक साल भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जाती है। यह मूर्ति कमल संघ के सेवा शिविर में स्थापित की जाती है। इस मूर्ति के सामने छठव्रतियों को गमछा व पूजन समाग्री कस वितरण किया गया। इस दौरान कमल संघ के सचिव उमेश राय के आमंत्रण पर भाजपा नेता जय बनर्जी पहुंचे। उन्होंने छठव्रतियों को गमछा-पूजन सामग्री दी। जय बनर्जी ने कहा कि इस घाट की सजावट व छठव्रतियों के लिए रास्ते से लेकर घाट तक मेट बिछाया गया।रविवार की सुबह छठव्रतियों के लिए दूध व फूल और अन्य पूजन समाग्री प्रदान की जाएगी।
Published on:
02 Nov 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

