महाराष्ट्र। पुणे का येरवडा जेल जिसे महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा जेल माना जाता है, वो इस वक्त एक सकारात्मक पहल के कारण चर्चा में है। दरअसल वहां दिवेज मेहता नाम के एक चमड़ा व्यापारी ने जेल के कैदियों को सशक्त करने के लिए एक मौका दिया है। उन्होंने ‘इनमेट’ नाम का एक फुटवियर ब्रांड शुरू किया है, जो विशेष रूप से येरवडा जेल के कैदियों द्वारा बनाता जा रहा है। इस लेदर फुटवियर ब्रांड प्रोजेक्ट के लिए लगभग 65 कैदी काम कर रहे हैं। इसके लिए इन सभी को सरकार के ओर से मिलने वाली नियत दैनिक मजदूरी के अलावा, ब्रांड के मालिक से काम के लिए अतिरिक्त पैसे भी मिल रहें हैं।
इस बारे में दिवेज मेहता का कहना है कि, ‘उन्हें (कैदी) मानसिक रूप से स्थिर बनाना हमारे लिए सबसे बड़ा काम था। उनका कहना है कि शुरूआत में इस काम में थोड़ी मुश्किल हुई, इसलिए हमें 6 महीने लग गए, लेकिन अब वे बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं।