27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर से ईडी कर रही पूछताछ

Highlight ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया। 2004 में राणा कपूर ने शुरू किया था बैंक।

2 min read
Google source verification
rana kapoor

राणा कपूर ।

नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे पूछताछ कर रही है।शुक्रवार को तलाशी के लिए ईडी की टीम मुंबई में उनके घर पर पहुंची थी। इस दौरान उनके बयान भी दर्ज किए गए।

ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत राणा कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएचएफएल के घोटाले को लेकर राणा कपूर के घर ईडी की छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। दरअसल, डीएचएफएल पर आरोप है कि उसने 79 फर्जी कंपनियों और एक लाख फर्जी ग्राहकों की मदद से लगभग 13,000 करोड़ रुपये का घपला किया है। उसी मामले में राणा कपूर के घर तलाशी ली गई। वहीं राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वो देश छोड़कर न भाग सकें।

संकट में येस बैंक

यस बैंक को साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने मिलकर शुरू किया था। ये उस समय के दिग्गज प्रोफेशनल माने जाते थे। राणा कपूर ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ने के बाद न्यूजर्सी के रटगर्स यूनिवर्स‍िटी से एमबीए किया था। उन्होंने 16 साल तक बैंक ऑफ अमरीका में नौकरी की थी।

दरअसल, देश के कई दिग्गज प्रोफेशनल के जरिए शुरू किया गया निजी क्षेत्र का येस बैंक संकट में फंस गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके बोर्ड का संचालन अपने हाथों में लेते हुए, इस महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी होने की सीमा तय कर दी है।

आरबीआई ने री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान किया

गौरतलब है कि यस बैंक के लिए आरबीआई ने री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान किया है। ये प्‍लान एक महीने के भीतर ही लाया जाएगा। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई ने येस बैंक में हिस्‍सेदारी खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है। निवेशक बैंक अगले तीन साल के लिए 49 फीसदी हिस्‍सेदारी ले सकता है।