देहरादून: पूरी दुनिया में आज चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उत्तराखंड के देहरादून में योग कर रह हैं। योग से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि पूरी दुनिया योग को एक पर्व की तरह मना रहा है। पीएम ने कहा कि योग की खोज अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हुआ। ये आज दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बन चुका है। आज दुनिया तेजी से भाग रही है। ऐसे में योग लोगों के मन, शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को जोड़कर जीवन में शांति लाने में मदद करता है।