
नई दिल्ली। भारत में राजनीति का स्तर कहां से कहां पहुंचा, ये तो आप सभी जानते ही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्सी संभालने से पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी पार्टी में परिवारवाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसी सिलसिले में आज हम आपको मोदी के एक ऐसे शख्स के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जी हां, आज हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की। उससे पहले आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। लेकिन 22 साल की उम्र में दीक्षा प्राप्त करने के बाद वे योगी आदित्यनाथ बन गए थे। चलिए अब कहानी के मुख्य हिस्से में आते हैं। अगर हम ये कहें कि देश के सबसे बड़े राज्य के मुखिया की बहन चाय की दुकान चलाती हैं तो क्या आप हमारी इस बात पर यकीन करेंगे।
यदि आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे तो आप गलत हैं। क्योंकि योगी की बहन शशि आज भी उत्तराखंड में दुकानदारी कर अपना घर घर चलाती हैं। योगी की बहन शशि की दुकान में चाय के अलावा प्रसाद और पूजा सामग्री मिलती है। योगी की बहन शशि अपने पति पूरण सिंह के साथ दुकानदारी करती हैं। उनकी दुकान कोठार गांव में पार्वती मंदिर के पास मौजूद है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सहित कुल 7 भाई-बहन हैं। योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग ये बात जानते हैं कि योगी के परिवार की स्थिति आपकी सोच से बेहद दूर है। शशि अपने भाई आदित्यनाथ से आखिरी बार 11 फरवरी 2017 में मिली थीं। शशि के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और 2 बेटी शामिल हैं।
भाई को यूपी की कमान संभालते देख शशि खुश तो बहुत हैं, लेकिन उन्हें ये बात बहुत खलती है कि वे अपने भाई योगी को पिछले 23 साल से राखी नहीं बांधी है। शशि की मानें तो जब तक उनका भाई योगी नहीं बना था, वे तब तक ही उन्हें राखी बांध पाई। अजय से योगी बनने के बाद से उन्होंने कभी भी योगी आदित्यनाथ को राखी नहीं बांधी है।
Published on:
21 Mar 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
