17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हवाई यात्रा के दौरान कर दिया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

योेगी आदित्यनाथ का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली।

2 min read
Google source verification
yogi

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हवाई यात्रा के दौरान कर दिया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हवाई यात्रा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस यात्रा के दौरान
उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसपर यूजर्स जमकर चुटकी ले रहे हैं।

यूपी सीएम का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो 4 अगस्त, 2018 की है। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जाजया लेने के लिए हवाई सर्वे किया। शुरुआत में यह वीडियो सामान्य लग रहा है। लेकिन, कुछ ही पल बाद वीडियो में योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर यूजर्स ने मुख्यमंत्री की दूर दृष्टि पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में योगी हवाई सर्वे के दौरान हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वह सैकड़ों मीटर जमीन पर जनता का अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो के एक हिस्से में सड़क पर चले रहे एक शख्स को देख सीएम योगी की हाथ हिलाने वाली फुटेज देखकर एक यूजर्स ने यहां तक कह डाला कि बॉर्डर फिल्म याद आ गई। दरअसल, इस फिल्म के एक सीन में नायक सनी देओल आसमान में फायटर प्लेन देखकर उसके पायलट का अभिवादन करते हैं, जबकि दोनों के बीच दूरी सैकड़ों मीटर की होती है, ऐसे में बहुत मुश्किल है कि दोनों एक-दूसरे की गतिविधियों को देख पाएं या समझ सकें।

यूजर ने दिए ऐसे-ऐसे कमेंट

वहीं, एक अन्य यूजर ने सीएम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि किसको ऐसी दैवीय शक्ति प्राप्त है, जो हेलीकॉप्टर में योगी जी को हाथ हिलाता हुआ देख सके? बुमराह नामक यूजर ने लिखा कि वह जमीन पर लोगों को देखकर अपना हाथ हिला रहे हैं। मां कसम बॉर्डर के एक सीन की याद आ गई। एक अन्य यूजर शमरान खान ने लिखा कि भैया सब ऐसे नहीं है। उसी रूट से आते हैं रोज। सिर्फ एक रूट अलोट किया है।एक यूजर ने लिखा कि ये अजय बिष्ट ऊपर से हाथ किसको दिखा रहे हैं? देवेश सिंह नामक यूजर ने लिखा कि वो सब तो ठीक है ये सीएम साहब हाथ किसे दिखा रहे हैं। स्नॉड्राप नामक यूजर ने लिखा कि वाह कांवड़ यात्रा का रूट चेक करना। स्टेशन का नाम बदलना। गोशाला बनाना। इसलिए तो सीएम बनाया गया है। गोरखपुर में बच्चे मरें, हाईवे टूट जाए। बेरोजगारी का जवाब नेहरू जी आकर देंगे।