नई दिल्लीPublished: May 25, 2021 02:49:29 pm
Mohit Saxena
सीएम ने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में कैंप कार्यालय से किसानों के खातों में मुफ्त फसल बीमा जमा किया।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर मुफ्त फसल बीमा (YSR free crop insurance scheme) योजना के तहत खरीफ-2020 सीजन के लिए 15.15 लाख किसानों के खातों में 1,820.23 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। मंगलवार को वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में सीएम कैंप कार्यालय से किसानों के खातों में मुफ्त फसल बीमा जमा किया।