27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में जर्बदस्त सर्दी से 100 की मौत

पीओके स्थित कश्मीर में ठंड का ज्यादा असर पीएम इमरान खान ने ली राहत कार्यों की जानकारी बलूचिस्तान में कई सड़ें बंद

less than 1 minute read
Google source verification
bluchistan.jpg

पाकिस्तान में अत्यधिक सर्दी के मौसम के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 100 हो चुकी है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। एक मीडिया हाउस के अनुसार- सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में देखने को मिला, जहां 74 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य लोग घायल हो गए। इस दौरान 88 घर पूरी तरह नष्ट हो गए।

दिल्ली चुनाव से पहले आप को झटका, दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

पीएम ने ली राहत कार्यों की जानकारी

प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को मुजफ्फराबाद का दौरा किया था, जहां उन्होंने पीओके के मुख्य सचिव से क्षेत्र में भारी बर्फबारी, हिमस्खलन, भूस्खलन और बारिश से संबंधित अन्य घटनाओं में हुए नुकसान के साथ-साथ किए जा रहे राहत कार्यो की जानकारी ली।

निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी मुश्किल, दिल्ली सरकार ने खारिज की दया याचिका

शुक्रवार को फिर बर्फबार का पूर्वानुमान

पीओके प्रशासन ने कहा है कि भारी बर्फबारी के कारण नीलम वैली में कुछ क्षेत्रों तक अभी भी पहुंचा नहीं जा सका है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार से फिर बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है।

जेएनयू हिंसा: छवि खराब करने की शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची आरोपी कोमल शर्मा

बलूचिस्तान में राजमार्ग बंद

पिछले कुछ दिनों में पीओके के अलावा बलूचिस्तान (20) और सियालकोट तथा पंजाब के कुछ अन्य जिलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है। गिलगिट-बाल्टिस्तान में दो और लोगों की मौत हो गई। बारिश और अन्य घटनाओं के कारण खैबर पख्तूनख्वा, पीओके और बलूचिस्तान में प्रमुख सड़कें और राजमार्ग बंद हो गए हैं।