
अफगानिस्तान में शिक्षा विभाग की इमारत पर आतंकी हमला, 15 सैनिकों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान ने आतंकी हमला किया है। इस हमले में सुरक्षाबल के 15 जवान मारे गए हैं। यह हमला कुंदुज प्रांत के जलालाबाद में सोमवार को सबुह हुआ। वहीं एक अन्य आतंकी हमला नांगरहार के जलालाबाद शहर में स्थित शिक्षा विभाग की इमारत में हुआ है। इस दौरान एक आत्मघाती हमले में कई सैनिक मारे गए। विस्फोट इतना घातक था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल से काफी दूरी तक लाशें दिखाई दीं। इस दौरान राहतकर्मियों ने पहुंचकर घायल का इलाज कराया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमरीका लगातार आतंकियों के सफाए में जुटा हुआ है। इससे बौखलाए आतंकी हमले कर रहा है।
शिक्षा विभाग की इमारत को निशाना बनाया
आतंकियों ने शिक्षा विभाग की इमारत को निशाना बनाया। हमला सोमवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9:50 पर हुआ। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। ये फायरिंग लगभग दस मिनट तक चली। अफगानिस्तान की मीडिया के अनुसार हथियारबंद आतंकी शिक्षा विभाग की इमारत में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में करीब दस लोग घायल हुए हैं।
इमारत के बाहर आत्मघाती हमला
इस हमले के दौरान एक आतंकी ने इमारत के बाहर आत्मघाती हमला किया। इसके बाद तीन आतंकी इमारत के परिसर में घुसने में कामयाब हो गए। हालांकि विस्फोटक से भरी गाड़ी को सुरक्षाबलों ने इमारत परिसर में घुसने नहीं दिया। खबरों की मानें तो सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Published on:
11 Jun 2018 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
