15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल की लड़की 18 महीने की बच्ची की तरह जी रही है ज़िंदगी, वजह जानने के बाद नहीं रोक पाएंगे आंसू

टोरी बच्चों की बोतल से दूध पीती है, बच्चों वाला डायपर पहनती हैं, मुंह में चूसनी (शहद) लगाकर रहती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Mar 17, 2018

tori

नई दिल्ली। बचपन में ही एक छोटी बच्ची के साथ यौन शोषण होना शुरु हो गया। लिहाज़ा उसका पूरा बचपन यातनाएं झेलते-झेलते ही बीत गया। और अब 18 साल की होने के बाद टोरी हार्ट नाम की यह लड़की, एक बच्ची की तरह जीवन जी रही है। टोरी बच्चों की बोतल से दूध पीती है, बच्चों वाला डायपर पहनती हैं, मुंह में चूसनी (शहद) लगाकर रहती हैं। इसके साथ ही टोरी बच्चों की तरह ही बड़बड़ाती रहती हैं।

खबरों की मानें तो टोरी जीवन के इस पड़ाव में बच्चों की तरह इसलिए जीवन जी रही है, ताकि वह खो चुके बचपन को प्राप्त कर सके। जो उसके बचपन में यौन शोषण के की वजह से खो गया था। टोरी कहती हैं कि बचपन में उसके साथ काफी बुरा व्यवहार किया गया था, जिसकी वजह से वह अपना बचपन नहीं जी सकी। इसके साथ-साथ बचपन में खुद के साथ हुई दरिंदगी से मिले तनाव, चिंता से दूर होने के लिए भी वे एक बच्चे जैसा जीवन जी रही हैं। अब एक व्यस्क के रूप में टोरी एक बच्चे वाला जीवन व्यतीत कर रही हैं, जो टोरी के लिए काफी हसीन और शानदार है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टोरी के साथ उसके माता-पिता नहीं रहते है, इसलिए उनकी देखभाल के लिए एक बेबीसिटर (बच्चों की देखभाल करने वाला) भी है। जो टोरी के साथ उनके माता-पिता जैसे रहता है, उसके आगे-पीछे घूमता-रहता है, समय-समय पर टोरी के डायपर बदलता है। इसके साथ ही टोरी के बुरे व्यवहार के लिए बेबीसिटर उन्हें कमरे के किसी कोने में बैठाकर सज़ा भी देते हैं। और उनकी अच्छी बातों पर गिफ्ट्स और चॉकलेट्स के साथ फिल्म भी दिखाने ले जाते हैं।

टोरी को अनिद्रा की भी बीमारी है, जिसकी वजह से वे एक खिलौने के साथ ही रोज़ाना सोने के लिए बेड पर जाती हैं। वे बताती हैं कि खिलौने के बिना वे सो नहीं सकती हैं। टोरी ने बताया कि पिछले 4 साल से वे तनाव और चिंता के दौर से गुज़र रही थीं। लेकिन तमाम तरह की मेडिकल ट्रीटमेंट भी उनकी दिक्कतों को दूर करने में असक्षम थे। फिर उन्हें एज प्ले के बारे में पता चला। जिसमें लोग अपनी सहूलियत के मुताबिक किसी भी रूप में ढल सकते हैं। टोरी ने बताया कि उव्हें एक कुछ ऐसे लोगों के बारे में पता चला था, जो एज प्लेयर्स थे। उन लोगों के बारे में जानकर टोरी को बहुत खुशी हुई और फिर उनकी भी इच्छा हुई कि वे भी अपनी मर्ज़ी से कुछ अलग करें।

टोरी ने बताया कि एज प्ले के दौरान उन्होंने सबसे पहले किरदार में अपने बॉयफ्रेंड को डैडी कह कर बुलाना शुरु किया था। टोरी को इस बात की खुशी है कि इस स्थिति में उनके बॉयफ्रेंड के साथ-साथ उनकी मां भी उनका समर्थन करती हैं।