12वीं मंजिल से गिर रही थी 2 साल की बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने कैच कर बचा ली जान, देखें वीडियो
नई दिल्ली। वियतनाम में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक शख्स ने लपक कर उसकी जान बचा ली। डेली मेल के अनुसार शख्स सामान डिलीवर करने का काम करता है। वह अपने ट्रक का इंतजार कर रहा था तभी उसने बालकनी के कोने पर बच्ची को लटकते देखा। इसके बाद वो उसे लपकने के लिए बालकनी के नीचे आ गया। जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर न्गुयेन से उसे कैच कर लिया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।