script

Beirut Blast: लेबनान धमाके में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का हुआ इस्तेमाल, 10 किमी इलाके को किया तबाह

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2020 08:28:34 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

लेबनान (Lebanon) में हुए इस धमाके (Blast) में करीब 78 लोगों की मौत हो गई, लगभग चार हजार लोगों के घायल होने की भी खबर है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे रॉकेट स्ट्राइक (Rocket Strike) या विस्फोटक से उड़ाने जैसे आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है।

lebnan Bomb blast

लेबनान में धमाके के बाद कई किलोमीटर तक का इलाका तबाह हो गया।

बेरूत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरुत (Beirut blast) में मंगलवार शाम हुए भयानक बम धमाके ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस धमाके ने करीब 10 किलोमीटर तक तबाही मचाई है। इस धमाके में करीब 78 लोगों की मौत हो गई। लगभग चार हजार लोगों के घायल होने की भी खबर है।शुरूआती जांच में सामने आया है कि पटाखों को बनाने के लिए रखा गया करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेेट (2750 Tonnes Of Ammonium Nitrate) इस धमाके का मुख्य कारण हैै।
https://twitter.com/hashtag/Beirut?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लेबनान सरकार इसे हादसा मानकर चल रही है। राहत कार्य जारी है। हालांकि ये धमाका हादसा है या आतंकी साजिश इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि पूरे देश में इस धमाके की आवाज सुनी गई है। उन्होंने इसके रॉकेट स्ट्राइक या विस्फोटक से उड़ाने जैसे आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है।
https://twitter.com/AFP/status/1290823989024010240?ref_src=twsrc%5Etfw
लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब के अनुसार इस विस्फोट का कारण 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट था। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों में आग लग गई। कारें पलट गईं और लोगों के घरों और खिड़की-दरवाजों के शीशे तक टूट गए। लेबनान के सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम के अनुसार धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से भरा हुआ था। इसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर लाया गया था। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर बताया कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीके से रखा गया था। इसकी जांच जारी है।
lebnan2.jpeg
इस धमाके को छोटे न्यूक्लियर विस्फोट की तरह माना जा रहा है। जॉर्डन की सिस्मोलॉजी ऑब्जरवेटरी के विशेषज्ञ का कहना है कि इस धमाके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता के भूकंप से ज्यादा आंकी गई है। इस धमाके के बाद आसमान में मशरूम के आकार के बादल बने। यह पहले सफेद था और फिर अचानक नारंगी रंग का हो गया।
lebnan7.jpg
इस घटना के बाद राष्ट्रपति माइकल आउन ने सुप्रीम डिफेंस काउंसिल की मीटिंग बुलाई। देश के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बताया है कि घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हसन के अनुसार शहर में भारी नुकसान भी हुआ है। इस धमाके में करीब आधा शहर तबाह हो चुका है। यहां की सड़कों पर जगह-जगह लाशें देखी गई हैं। पोर्ट के पास के इलाके के घर और इमरातें मलबे में तब्दील हो गईं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो