15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉशिंग मशीन में फंसी मासूम, जब मशीन काटी गई तो उंगली उठी मां-बाप पर

असल में उसके माता-पिता बच्ची को घर में अकेले छोड़ कहीं बाहर गए थे।

2 min read
Google source verification
China,rescue operations,washing machines,rescue,crying,daughter,moment,Tumbling,miraculous,

अगर किस्मत अच्छी हो तो आपके साथ कुछ नहीं हो सकता। ऐसा ही कुछ हुआ 3 साल की इस बच्ची के साथ जो वॉशिंग मशीन में बुरी तरह से फंस गई थी।

China,rescue operations,washing machines,rescue,crying,daughter,moment,Tumbling,miraculous,

लेकिन इसके बावजूद वो बाहर निकलने में सफल रही और उसे बिल्कुल चोट नहीं लगी।

China,rescue operations,washing machines,rescue,crying,daughter,moment,Tumbling,miraculous,

ये घटना चीन की है जहां एक 3 साल की बच्ची वॉशिंग मशीन में फंस गई थी। असल में उसके माता-पिता बच्ची को घर में अकेले छोड़ कहीं बाहर गए थे। वो गलती से वॉशिंग मशीन का प्लग ऑन कर चले गए थे।

China,rescue operations,washing machines,rescue,crying,daughter,moment,Tumbling,miraculous,

उसके मां और पिता जब घर लौटे तो उन्हें बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मशीन में झांक कर देखा कि बच्ची के शरीर का निचला हिस्सा मशीन के स्पिन ड्रायर में फंसा हुआ था।

China,rescue operations,washing machines,rescue,crying,daughter,moment,Tumbling,miraculous,

बच्ची के माता पिता ने तुरंत लोकल फायर सर्विस को कॉल कर बुलाया और 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद मशीन का ड्रायर काटकर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन हैरत की बात ये थी कि वॉशिंग मशीन में इतनी बुरी तरह से फंसने के बाद भी उस बच्ची को जरा सी भी चोट नहीं आई थी बच्ची के निकलते ही पिता उसे लगातार चूमते रहे और उसे ठीक देख उनकी जान में जान आई।