
लंदन। लंदन (London) में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पिछले दिनों को एक ट्रक से 39 लोगों की लाशें मिली थी। इसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। इस हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि एक दूसरे मामले में फ्रांस के ट्रक में 30 पाकिस्तानी नागरिक छिपे हुए मिले। दक्षिण फ्रांस में पुलिस जांच के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक में छुपाकर इन लोगों को फ्रांस में दाखिल कराने की कोशिश की जा रही थी,उसका ड्राइवर भी पाकिस्तानी था। 30 प्रवासियों के साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों के बीच इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया है। चर्चा शुरू हो गई है कि इस तरह से छिपकर फ्रांस आने वाले प्रवासियों के साथ सख्ती बरती जाए या मानवीय आधार पर इनसे नरमी बरती जाए।
गौरतलब है कि 39 लोगों की मौत के मामले में प्रवासियों की हालत को लेकर मीडिया संवेदना का माहौल देखा गया। पुलिस पकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिकों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक इस संबंध में कोई ठोस नीति नहीं बन जाती तब तक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
04 Nov 2019 11:06 pm
Published on:
04 Nov 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
