14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

69 वर्षीय बुजुर्ग की कार से चोरी के 362 किलोग्राम नींबू मिले, पुलिस ने धरदबोचा

चोरी की इस अनोखी घटनाओं को लेकर पुलिस काफी समय से परेशान थी, इलाके के खेतों से लगातार फल-सब्जियां गायब हो रही हैं

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 28, 2018

lemon

69 वर्षीय बुजुर्ग की कार से चोरी के 362 किलोग्राम नींबू मिले, पुलिस ने धरदबोचा

कैलिफॉर्निया। कैलिफॉर्निया में एक शख्स को नींबू की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। करीब 362 किलोग्राम नींबू को वह कार में लेकर भाग रहा था। 69 साल के इस बुजुर्ग को पुलिस ने कार सहित पकड़ लिया है। इसमें उसने चुराए हुए सारे नींबू जमा कर रखे थे। मजेदार बात यह भी है कि चुराए हुए नींबू ताजा है। हैरानी बात है कि बुजुर्ग इन नींबुओं को अपने घर लेकर जा रहा था। चोरी की इस अनोखी घटनाओं को लेकर पुलिस काफी समय से परेशान थी। बीते शुक्रवार को जब इस बुजुर्ग को पकड़ा तो उसके बाद से बरामद इन नींबुओं को देखकर सभी भौचक्के रह गए।

सोशल मीडिया पर जोक्स बने

घटना शुक्रवार सुबह की है जब ट्रैफिक पुलिस ने फियर्रोस नाम के इस शख्स को एक रेड लाइट पर रोका। वहां तलाशी में शख्स की कार में चुराए हुए नींबू का ढेर मिला। पुलिस को फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि आरोपी बुजुर्ग ने नींबू क्यों चुराए और वह उसका क्या करना चाहते थे। हालांकि, इस घटना के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर जरूर काफी जोक्स बन रहे हैं। लोगों बुजुर्ग की हरकत को पागलपन करार दिया।

4000 किग्रा के संतरे बरामद किए थे

इलाके के खेतों से लगातार फल-सब्जियों की चोरी के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही थी। इसी क्रम में नींबू चुराने वाले इस शख्स तक पुलिस पहुंच सकी। फिलहाल आरोपी को इंडियो जेल में चोरी के आरोप में भेज दिया गया है। इससे पहले भी फल और सब्जियों को चुराने के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। स्पेन में इसी साल पुलिस ने एक कार में से चुराए हुए 4000 किग्रा के संतरे बरामद किए थे। हालांकि, चोरी के इस केस में पकड़े जाने के बाद ड्राइवर ने दावा किया था कि वह बहुत दूर से आ रहा है और उसने संतरे कई जगहों से खरीदकर एकत्र किए हैं। शहर की तरह की चोरी को लेकर पुलिस हैरान है। उसका कहना है कि खाने के सामन को चुराने वाले मामले लगातार मिल रहे हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों की मानसिक स्थिति को भी परखा जा रहा है।