25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण 6 पर्वतारोहियों की मौत, 18 लोग लापता

ईरान की राजधानी तेहरान की उत्तरी ऊंचाइयों में हुई भारी बर्फबारी से पर्वतारोहियों की मौत रेड क्रिसेंट सोसाइटी की 16 टीमें लोगों की कर रही खोज, क्षेत्र में बचाव अभियान जारी

2 min read
Google source verification
6 climbers killed, 18 missing due to heavy snowfall in the mountains

6 climbers killed, 18 missing due to heavy snowfall in the mountains

तेहरान। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बर्फबारी का प्रकोप जारी है। रूस के साथ अब ईरान में इसका भयानत रूप देखने को मिला है। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण 6 लोगों की मारें जाने की सूचनला मिली है। साथ डेढ़ दर्जन लोग लापता है। जिनकी खोज की जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशी मीडिया की ओर से किस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-Video : पत्नी को शादी की 8वीं एनिवर्सरी पर दिया अनोखा गिफ्ट, ऐसा करने वाला राजस्थान का बना पहला शख्स

तेहरान में भारी बर्फबारी से पर्वतारोहियों की मौत
विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रेड क्रिसेंट एंड रिलीफ ऑगेर्नाइजेशन ऑफ ईरान के प्रमुख मेहदी वालिपोर ने जानकारी दी ककि ईरान की राजधानी तेहरान की उत्तरी ऊंचाइयों में हुई भारी बर्फबारी के कारण कम से कम 6 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। वहीं बर्फबारी के कारण कम से कम 18 लोग भी लापता हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शवों को पहाड़ों से नीचे लाने और फोरेंसिक मेडिसिन द्वारा उनकी पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-कैट ने वित्त मंत्री से जीएसटी में 'नियम 86-बी' के कार्यान्वयन को रोकने का किया अनुरोध

लापता लोगों की खोज शुरू
वर्तमान में रेड क्रिसेंट सोसाइटी की 16 टीमें लापता लोगों की खोज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि "क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है।" स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना पिछले 2 दिनों में हुई भारी बर्फबारी और उसके बाद हुए हिमस्खलन के कारण हुई है। आपको बता दें कि ईरान के साथ रूस और दुनिया के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से आम जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है। आने वाले दिनों में इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं।