24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी: राजकीय संग्रहालय में खिड़की तोड़कर घुसे चोर, उड़ा लिए 80 अरब के हीरे के गहने

सर्विलांस कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरी की वारदात चोरी के गहनों में 18वीं सदी के हीरे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
germany state museum

बर्लिन। जर्मनी से चोरी की एक चौंकानेवाली घटना सामने आ रही है। ड्रेसडेन के राजकीय संग्रहालय 'ग्रीन वॉल्ट' में चोरी को अंजाम दिया गया है। यहां से करीब 80 अरब रुपए से अधिक कीमत वालसे तीन हीरे के सेट गायब हैं। इस बारे में पुलिस और संग्रहालय ने जानकारी दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है।

18वीं सदी का हीरा हुआ है चोरी

ड्रेसडेन के शाही महल में स्थित इस संग्रहालय में हाथी दांत, सोने, चांदी के साथ ही हीरे जवाहरात के चार हजार से ज्यादा अमूल्य गहने और अन्य सामान मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी के गहनों में 18वीं सदी के सैक्सोनी शासक ऑगस्टस द स्ट्रांग के आभूषणों के संग्रह में शामिल रहा एक हीरा भी शामिल है। इस हीरे को बहुत ही खूबसूरती के साथ तराशा गया था।

खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे चोर

पुलिस के मुताबिक, चोरी सोमवार तड़के हुई थी। चोर संग्रहालय की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। उस वक्त बिजली कटी होने के कारण सड़क पर भी अंधेरा था और संग्रहालय का अलार्म भी नहीं बजा था। हालांकि, वहां लगाए सर्विलांस कैमरे काम कर रहे थे। इसमें चोरी की वारदात रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लोग खिड़की तोड़कर संग्रहालय के अंदर दाखिल हुए।

दो साल पहले भी हुई थी ऐसी चोरी

गौरतलब है कि दो साल पहले बर्लिन के बोडे संग्रहालय में भी जवाहरात चोरी किए गए थे। पुलिस अपने जांच में इस एंगल को भी ध्यान मेें रखे हुए है। पुलिस छानबीन कर रही है कि कहीं दोनों मामलों का आपस में कोई संबंध तो नहीं है। आपको बता दें कि उस वक्त 24 कैरेट के 100 किलोग्राम के सोने का सिक्का चोरी हुआ था।