
कहते हैं ना... देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़कर.. यानि जब भगवान की इच्छा होती है तो कोई भी शख्स जमीन से आसमान में कब पहुंच जाता है, पता ही नहीं चलता...ऐसा ही हुआ एक झाड़ू लगाने वाली लड़की के साथ जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुई उसे लोगों ने रातों-रात स्टार बना दिया।

25 साल की रीटा माटोज ब्राजील की सडक़ों पर झाड़ू लगाती हैं। रोजाना की तरह एक दिन अपने दोस्तों के साथ सडकों पर झाड़ू लगा रही थीं। तभी किसी ने उनकी फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर दी। कई लोगों ने इस फोटो को शेयर कर दिया और देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

फोटो वायरल होते ही रीटा माटोज को मॉडलिंग के लिए फोन आने लगे। बस फिर क्या था रीटा की किस्मत खुल गई और उसे फिर एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिल गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसे ही इतनी खूबसूरत लड़की की झाड़ू लगाते हुए तस्वीर देखी लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कंमेट भी किए कि इस लड़की को मॉडलिंग करनी चाहिए।