19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में छुट्टी मनाने पहुंचे दोस्तों ने खींची तस्वीर, लेकिन तस्वीर में कैद हुआ ‘वो’ जिसे देख उड़ गए होश

विज्ञान की क्रांति में जब से स्मार्ट फ़ोन चलन में आये हैं तब से जगह जगह पर, खतरनाक से खतरनाक जगहों पर तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चलन चल पड़ा है...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jun 16, 2017

A 'thin person with no face' is spotted in image a

A 'thin person with no face' is spotted in image at Ontario's Dundas Peak

तकनीकी और विज्ञान के इस समय में इंसान निकल चुका है। विज्ञान की क्रांति में जब से स्मार्ट फ़ोन चलन में आये हैं तब से जगह जगह पर, खतरनाक से खतरनाक जगहों पर तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चलन चल पड़ा है। ऐसे में लोग तस्वीर खींचते ही उन्हें बिना गौर से देखे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन कभी कभी इन तस्वीरों में कुछ ऐसा कैद हो जाता है जिसे देख पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। हाल ही में एक लड़की ने सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर अपने दोस्त की एक ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की, जिसे उसने अपलोड करने के बाद देखा तो वो खुद ही डर गई।

छुट्टी में खिंचवाई Photo, लेकिन अचानक दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
तस्वीर में कैद हुआ भूत?

- ये लड़की कुछ समय पहले अपने एक दोस्त के साथ ओंटारियो के दुंदास पीक पर घूमने गई थी।
- इसके कुछ दिन पहले ही उसका कजिन इस जगह से घूमकर आया था। उसके कजिन ने पहाड़ की छोटी पर बैठकर अपनी फोटो क्लिक करवाई थी।
- लड़की ने भी उसी पोज में अपने दोस्त की फोटो खींची।
- लेकिन बाद में जब उसने तस्वीर को गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए।
- दरअसल, उसके दोस्त के पीछे एक परछाई दिखाई दे रही थी।

छुट्टी में खिंचवाई Photo, लेकिन अचानक दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
लड़की का कहना था कि जिस जगह वो परछाई दिखाई दे रही थी वहां किसी इंसान का पहुंचा नामुमकिन था। जबकि वो साया वहां खड़ा न होकर एक तरह से लटका हुआ था। वहां सिर्फ झाड़ियां थी और खड़े होने की कोई जगह नहीं थी। वो इंसान नहीं हो सकता। एक शख्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस जगह पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। हो सकता है कि ये किसी की आत्मा होगी।