27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलती से पडोसी की बिल्ली को अपने घर ले आई महिला, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देगा!

यह मामला न्यूज़ीलैंड का है जहाँ टीवी स्टार क्लार्क गेफोर्ड Clarke Gayford अपनी एक दोस्त के साथ घटी घटना का ज़िक्र ट्विटर के माध्यम से किया है

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Oct 17, 2017

woman took neighbor's kitten to her home

बिल्लियों को हम में से कई लोग अपने घरों में पेट्स के रूप में पालते हैं उनकी देखभाल और रखरखाव करते हैं और अगर यूँ कहा जाए कि ऐसा सिर्फ हमारे देश में ही है तो शायद यह गलत होगा क्योंकि दुनिया के अधिकतर देशों में बिल्लियों को खासकर पसंद किया जाता है। इसके पीछे कि वजह शायद उनकी क्यूटनेस हो सकती है या जो भी वजह हो। आज हम बात बिल्लियों के पालने की वजह की नहीं बल्कि एक बिल्ली की कर रहे हैं।

यह मामला न्यूज़ीलैंड का है जहाँ टीवी स्टार क्लार्क गेफोर्ड Clarke Gayford अपनी एक दोस्त के साथ घटी घटना का ज़िक्र ट्विटर के माध्यम से किया है। क्लार्क ने बताया कि जसिन्दा अर्देर्न Jacinda Ardern नाम की उनकी दोस्त हाल ही में अपनी पडोसी की बिल्ली को अपने घर ले आईं। हालांकि उनकी दोस्त ने ऐसा गलती से किया।

उनकी मंशा उसे उठा कर चोरी-छिपे लाने की नहीं थी। लेकिन जब उनके पडोसी को उनकी बिल्ली के गायब होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने उसे हर जगह खोजने की कोशिश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली, मिलती भी कैसे, जिसे वो घर से दूर जाकर खोज रहे थे वो तो उनके घर के पड़ोस में ही मौजूद थी, जहाँ उन्होंने कोई पूछताछ नहीं की।

दरअसल मामला यह थी कि बिल्ली जसिन्दा की खोई थी जिसे खोजने के चक्कर में वो पडोसी की बिल्ली को अपने घर ले आई थीं, जो हुबहू उन्हीं की बिल्ली के जैसी नजर आ रही थी लेकिन हडबडाहट में वो बिल्ली का जेंडर देखना भूल गई।

उनके घर लाने के बाद उस बिल्ली की तबियत भी बिगड़ गई, जिसका उन्होंने डॉक्टर से इलाज भी कराया और उसकी दवाइयों पर तक़रीबन 130 डॉलर खर्च भी किया। इस बीच लगभग पांच दिन बाद उनके घर पर पड़ोसी अपनी बिल्ली को खोजते हुए आ पहुंचे। तब जाकर Jacinda को यह एहसास हुआ कि ये बिल्ली उसकी नहीं है। उन्होंने पड़ोसी की बिल्ली उन्हें सौंप दीं।