
सिर में दर्द की समस्या आज के समय में आम बात हो गई है, लेकिन हम आपको यह बता दें कि इसकी वजह कुछ खतरनाक भी हो सकती है! अगर आपके सर में दर्द है तो ऐसा संभव है कि आपके कान में कोई कीड़ा घुस गया हो। हम आपको डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं क्योंकि ऐसा संभव है। हाल ही में ऐसा ही मामला चीन में देखने को मिला है जहाँ एक महिला को सर में दर्द की शिकायत थी, उसका दर्द कुछ दिनों में इस हद तक बढ़ गया कि जिसे बर्दास्त करना महिला के लिए मुश्किल हो गया।
यह घटना चीन में रहने वाली एक 76 साल की महिला के साथ घटी। कुछ ही दिनों में इस बुजुर्ग महिला के कान का दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। महिला ने डॉक्टर्स को बताया कि कुछ दिन पहले उसे लगा कि उसके कान में मकड़ी घुस गई है। दर्द को देखते हुए डॉक्टर्स ने महिला के कान का ऑपरेशन करने का फैसला लिया, लेकिन ऑपरेशन में महिला के कान से मकड़ी की जगह जो चीजें बाहर निकलीं उसने सभी के होश उड़ा दिए।
डॉक्टर्स ने महिला के कान का ऑपरेशन करते समय एक के बाद एक 30 इल्लियां(कीड़े) महिला के कान से बाहर निकले। इतने सारे कीड़े देख डॉक्टर्स भी घबरा गए। बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि महिला ने कान में मकड़ी नहीं बल्कि कोई कीड़ा घुस गया था जिसने महिला के कान में अंडे दे दिए थे।
बता दें कि इससे पहले भारत के बेंगलुरु में भी महिला के कान में मकड़ी घुसने का मामला सामने आया था। कान में घुसी मकड़ी ने महिला को इतना परेशान कर दिया था कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अस्पताल में डॉक्टर्स ने महिला के कान को ऑपरेट कर जिंदा मकड़ी को बाहर निकाला था।
Published on:
29 Oct 2017 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
