
नई दिल्ली। तेहरान के एक मॉल में उस वक्त हंगामा मच गया जब ISIS आतंकवादियों की ड्रेस में कुछ लोग वहां पहुंच गए। बस फिर क्या था मॉल में मौजूद लोग दहशत में आ गए। लेकिन जैसे ही उन्हें मामला समझ में आया सबकी जान में जान आई। दरअसल फिल्म प्रमोट करने के लिए कुछ फिल्मी कलाकार तेहरान के एक मशहूर में मॉल में पहुंच गए थे। ये एक्टर घोड़े पर सवार हो कर आए और "अल्लाह-हो- अकबर" कहते हुए मॉल में दाखिल हो गए।
इधर-उधर भागने लगे लोग
आतंकियों को मॉल में देखते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। उन्हें लगा कि मॉल में आईएसआईएस के आंतकवादी पहुंच गए हैं और कभी भी उन्हें बंधक बनाया जा सकता है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पूरा मामला साफ हो गया कि ISIS आतंकी के भेस में आने वाले लोग और कोई नहीं बल्कि फिल्मी कलाकार हैं।
फिल्म को प्रमोट कर रहे थे कलाकार
ये कलाकार दमसकस टाइम नाम की एक फारसी भाषा की फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सीरिया में लोग आईएसआईएस आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। बहरहाल भले कलाकारों ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अनूठा तरीका निकाला हो, लेकिन फिल्म प्रमोशन का ये तरीका लोगों को पसंद नहीं आया।
लोगों ने प्रमोशन के तरीके पर जताई नाराजगी
बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर नारजगी जताई। लोगों ने एक्टर पर गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि छोटे बच्चे और महिलाएं उनकी ऐसी हरकतों से डर सकते हैं। प्रमोशन के लिए इतना डरावना तरीका अपनाना जरूरी नहीं था। हो सकता था कि इस डरावनी कोेशिश से किसी की जान भी चली जाती।
Published on:
10 May 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
