12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, असम में एक खास झंडा मिलने से क्यों मचा हड़कंप !

असम के गोलपाड़ा शहर में काले रंग के झंडे मिले हैं, जिनपर आईएस-एनई लिखा हुआ है

2 min read
Google source verification
is flag

नई दिल्ली। असम के गोलपाड़ा शहर में काले रंग के आईएस के झंडे मिले हैं, जिनपर आईएस-एनई लिखा हुआ है। इन झंडों के मिलने से असम में हड़कंप मच गया है। असम पुलिस झंडों को जब्त कर जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।

आईएस के झंडे होने का शक

बताया जा रहा है कि असम के गोलपाड़ा शहर के पास काले रंग का झंड मिला जिस पर आईएस-एनई लिखा गया है। इस तरह के झंडे मिलने की खबर के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस का कहना है कि ये झंडे ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर एक पुलिस पोस्ट के पास पेड़ पर बंधे हुए थे। हालांकि जो झंडे मिले हैं वोआईएस के झंडे से मेल नहीं खा रहे हैं। लेकिन पूरे मामले की गहराई तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

बताया जा रहा है कि उक्त रास्ते से रोज टहलने के लिए जाने वाले एक राहगीर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उसने एक पेड़ पर तीन काले झंडों को देखा जिसपर 'आइएस एनई' लिखा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसने पेड़ से तीनों झंडों को उतारकर जब्त कर लिया।

सोमालिया की राजधानी से कहां गायब हो गयी रेड क्रॉस की जर्मन कर्मचारी !

हो सकता है शरारती तत्वों का हाथ

इन झंडों के मिलने की घटना पर गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा का कहना है कि पेड़ पर जो काले रंग के झंडे मिले हैं वह आईएस के झंडे से मेल नहीं खा रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि झंडे को हाथ से बनाकर पेंट से उर्दू या अरबी के शब्द भी अंकित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये असामाजिक लोगों की करतूत भी हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। और इसके पीछे जो लोग भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संसद परिसर में हुआ सांसद का निधन, थोड़ी देर पहले खेलकर आए थे हॉकी मैच

पूर्वोत्तर में सक्रिय हैं कई आतंकी संगठन

बता दें कि लबे समय से भारत के पूर्वी भाग में आईएस की मौजूदगी को लेकर संदेह है। इस तरह की खबरें आती रही हैं कि भारत के पूर्वी हिस्सों में आईएस से जुड़े लोग बहुत सक्रिय हैं। फिलहाल गृह मंत्रालय देश में आईएस की मौजूदगी को नकारता रहा है।