
नई दिल्ली। एडल्ट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि जापान और चीन की सबसे प्रसिद्ध एडल्ट स्टार्स में से एक सारा ओई अब शादी करने का प्लान बना रही हैं। बता दें कि सारा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी जारी किया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि एडल्ट स्टार सारा अपनी शादी पूरे शान-ओ-शौकत से करना चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक सारा की शादी का पूरा प्रोग्राम जापान की राजधानी टोक्यो के पॉश इलाके ओडाइबा में होगा।
बताते चलें कि सारा अपनी शादी के लिए किसी बहुत हैंडसम या फिर कोई बहुत बड़ा बिज़नेसमैन नहीं चाहिए। सारा ने अपनी शादी के लिए खास तरह के लड़के की डिमांड की है। लेकिन सारा की शादी नकली होगी, जिससे उनसे शादी करने वाला कोई भी लड़का उन पर पति वाला हक नहीं जताए। लेकिन यहां एक बात ऐसी भी है जिसने सभी की नींदें उड़ा रखी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा किसी एक नहीं बल्कि 3 लड़कों से शादी करना चाहती हैं।
गौरतलब है कि सारा ने 2010 से 2014 तक दर्जनभर एडल्ट फिल्मों में काम किया है। लेकिन इस पूरी शादी का अहम रोल तो यहां है कि सारा की शादी का पूरा मामला ऐम्बिशस नाम की वेबसाइट ने सेट किया है। वेबसाइट ने यह खास आयोजन सिर्फ सारा के फैंस के लिए किया है। ताकि वे अपने सपनों की रानी के साथ रातें बिता सकें। जिसके लिए वे एक परंपरागत शादी की प्रक्रिया से गुज़रेंगे। सारा से शादी करने वाले लड़के को फीस के तौर पर उन्हें 3.5 लाख येन देने होंगे।
बता दें कि कंपनी द्वारा सारा की इस शादी के आयोजन के लिए खास तैयारियां की गई हैं। जिनमें सारा से शादी करने वाले लड़कों के लिए भी खास इंतज़ामात किए गए हैं। लड़कों के लिए कपड़े, मेक-अप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, फोटोग्राफर आदि का प्रबंध भी कंपनी ही करेगी। लेकिन इन सेवाओं के लिए कंपनी लड़को से फीस लेगी या नहीं इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
Published on:
20 Feb 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
