
सात सप्ताह के बाद हमास-इजरायल के बीच आज से चार दिन का युद्ध विराम
Benjamin Netanyahu
यरूशलम. हमास की ओर से बंधक गए अपने नागरिकों की रिहाई की शर्त पर आखिर इजरायल चार दिन के युद्ध विराम के लिए राजी हो गया है। तेल अवीव में करीब छह घंटे चली बैठक के बाद इजरायल कैबिनेट ने कतर, मिस्र और अमरीका की मध्यस्थता वाले समझौते को तीन के मुकाबले 35 वोटों से मंजूरी दी। धुर दक्षिणपंथी ओत्जमा येहुदित पार्टी के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर सहित पार्टी के मंत्रियों ने इसके खिलाफ वोट किया। कैबिनेट की बैठक से पहले युद्ध कैबिनेट और सुरक्षा समिति की बैठक हुई। युद्ध विराम की सबसे अहम शर्तों में 50 बंधकों के बदले इरायल को हमास के उन लोगों को रिहा करना पड़ेगा, जो आतंकी धाराओं में इजरायली जेलों में वर्षों से बंद हैं। मध्यस्थता कर रहे कतर के अलावा अमरीका और इजरायल ने भी समझौते की पुष्टि कर दी है।
हालांकि हमास के समूल नाश का संकल्प लेेने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि इजरायल का मिशन नहीं बदला है। हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे, जब तक अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने दक्षिण इजरायल में घुसकर बेकसूर नागरिकों पर हमला किया और 1200 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान हमास के आतंकियों ने 240 नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए।
शर्त ये भी...10 बंधकों पर बढ़ेगा युद्ध विराम
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि चार दिन युद्ध विराम के दौरान गाजा में बंधक बनाई गईं 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा। इसके बाद हर 10 अतिरिक्त बंधकों की रिहाई पर युद्ध विराम अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि इसमें रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या का जिक्र नहीं है।
बहुत देर कर दी...13 हजार से ज्यादा मौतें, दो तिहाई बेघर
गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास अधिकारियों के मुताबिक इस समझौते के बाद 7 अक्टूबर के बाद पहली बार युद्ध विराम होगा। हालांकि देखा जाए तो हमास अपने 150 कैदियों को रिहाई में सफल भी हो जाए तो भी वह करतूतों के चलते वह अब तक अपने हजारों लोगों को कुर्बान कर चुका है। इजरायली बमबारी ने गाजा के बड़े हिस्से को खंडहर बना दिया है। घनी आबादी वाले इलाके में 13 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 21 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में दो तिहाई लोग बेघर हो चुके हैं।
Published on:
23 Nov 2023 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
