नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में नवनिर्वाचित इमरान खान की सरकार पोलमिक्स में शामिल होने के बदले दक्षिण एशिया को आतंकमुक्त बनाने की दिशा में काम करेगी। इमरान सरकार से भारत की यही अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि यह न केवल पाकिस्तान के लिए बल्क्ि दक्षिण एशिया में एक सुरक्षित, स्थिर, सुरक्षित और विकसित दक्षिण एशियाई क्षेत्र बनाने के लिए रचनात्मक रूप से काम करेगी। ताकि दक्षिण एशिया में आतंक के बदले शांति को बढ़ावा मिले।