
वाशिंगटन। बेटी के शादी के लिए मां-बाप अपनी पूरी कमाई तक न्यौछावर कर देते हैं, लेकिन अमरीका में एक बाप ने इस दिन जो किया वो बेहद खौफनाक है। देश के पेंसिल्वेनिया राज्य में एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी वाले दिन अपना ही घर ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
'आत्महत्या' के एंगल से जांच शुरू
जानकारी के मुताबिक, पुलिस शख्स की मौत को 'आत्महत्या' मानकर जांच कर रही है। बता दें कि पिट्सबर्ग शहर के पास एजवुड इलाके में शनिवार को इस व्यक्ति ने घर में विस्फोट किया। इस धमाके में आसपास के दूसरे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, घर पर कोई नहीं था। शादी में गए थे।
विस्फोटकों के बारे में जांच जारी
फिलहाल, अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हुए हैं कि शख्स ने विस्फोट करने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया था। पुलिस को जांच में पता चला है कि धमाके के वक्त घर में कोई नहीं था। हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि धमाके से कुछ देर पहले घर का मालिक बाहर घूमता दिखाई दिया था। इसके थोड़ी देर बाद ही धमाके की आवाज सुनाई दी थी।
Updated on:
16 Sept 2019 08:41 am
Published on:
16 Sept 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
