अमरीका ने चीन को एक बार फिर लगाई लताड़, आक्रामक नीतियों पर जताई चिंता
- चीनी नववर्ष पर जो बाइडेन ने ड्रैगन को दी नसीहत।
- मानवाधिकार उल्लंघन और आक्रामक नीतियों से दूर रहने की सलाह दी।

नई दिल्ली। चीनी नववर्ष पर अमरीका ने शी जिनपिंग सरकार को उसकी आक्रामक और गलत आर्थिक नीतियों के लिए लताड़ लगाई है। जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपनी ओर से गंभीर चिंता जाहिर की है। व्हाइट हाउस ने साफ कह दिया है कि जो बाइडेन प्रशासन चीन की गलत व्यापारिक नीति के पूरी तरह से खिलाफ हैं। अमरीका इस मामले में चीन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
President Joe Biden underscored his fundamental concerns about Beijing’s coercive and unfair economic practices, crackdown in Hong Kong, human rights abuses in Xinjiang, and increasingly assertive actions in the region, including toward Taiwan: White House
— ANI (@ANI) February 11, 2021
राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने बयान में बीजिंग की जबरदस्त और अनुचित आर्थिक प्रथाओं के बारे में अपनी बुनियादी चिंताओं का जिक्र किया है। खासकर झिंजियांग में मानवाधिकारों का हनन के साथ ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में आंक्रामक कार्रवाई को लेकर सख्त ऐतराज भी जताया है।
सत्ता छोड़ने का आदेश
इससे पहले बाइडेन प्रशासन ने बुधवार को सैन्य शासन पर नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। बाइडेन प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे म्यांमार के जनरल को अमरीका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके अलावे भी बाइडन प्रशासन ने कई और कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi