
वाशिंगटन। अमरीका में एक रिपोर्ट चौकाने वाली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमरीका (America) में अब तक कुल 40 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमरीका एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक अमरीका में 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई तक करीब 40.09 लाख बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं बीते कुछ माह में दर्ज मामलों में कमी के बाद देश में जुलाई में मामलों की रफ्तार तेजी देखी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई तक 23,500 से अधिक बच्चों के मामले सामने आए। अमरीका के सभी कोविड-19 मामलों में बच्चों के मामले 14.2 प्रतिशत हैं। अस्पताल में भर्ती कुल लोगों में बच्चों का प्रतिशत 1.3 प्रतिशत से 3.6 प्रतिशत और कोरोना वायरस से सभी मौतों में 0 से 0.26 प्रतिशत बच्चों के हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने लाखों की संख्या में बच्चों को अनाथ कर दिया है। लैंसेट में प्रकाशित रिपोर्ट का कहना है कि महामारी के पहले 14 महीने में दुनिया के 21 देशों में 15.62 लाख बच्चों के सिर से मां या पिता या दोनों का साथ छूट चुका है। इनमें से 1,16,263 बच्चे भारत के हैं। अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 25,500 बच्चों ने मां, 90,751 ने पिता जबकि बारह बच्चों ने अपने माता—पिता दोनों को खो दिया है।
Published on:
22 Jul 2021 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
