11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा दक्षिण कोरिया में खुला, भड़क सकता है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम से सफल बातचीत के बाद भी अमरीका ने अपना नया सैन्य मुख्यालय खोल किया हैरान।

2 min read
Google source verification
army

अमरीका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा दक्षिण कोरिया में खुला

सोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मुलाकात के बाद से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रवैया बार-बार करवट ले रहा है। एक तरफ ट्रंप उत्तर कोरिया पर विश्वास जताते हैं कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के वादे को पूरा निभाएगा, वहीं दूसरी तरफ वह कोरया पर अपने प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं हैं। अब अमरीका ने उत्तर कोरिया के पड़ोसी दक्षिण कोरिया में अपना नया मुख्यालय खोला है। इसे वाशिंगटन ने सबसे बड़ा विदेशी अड्डा करार दिया हैै। यह मुख्यालय ऐसे समय में खोला गया है जब कुछ ही हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि वह सैनिकों को स्वदेश वापस लाना चाहते हैं।ऐसे में उत्तर कोरिया इस कदम से दोबारा भड़क सकता है।

योंगसान में दशकों से मुख्यालय है

अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच संधि है तथा दशकों से अमरीकी सेना कोरिया का योंगसान में मुख्यालय है। दोनों ही देश मुख्यालय प्योंगटाक के कैंप हंप्रीज में स्थानांतरित करने पर 1990 में सहमत हुए थे। यह राजधानी से 60 किलोमीटर दूर है। लेकिन वहां के लोगों के विरोध,वित्तीय मुद्दों एवं विशाल निर्माण कार्य की वजह से उसमें देरी हुई।

28,500 सैनिक तैनात हैं

दक्षिण कोरिया को परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया से बचाने के लिए अमरीका के 28,500 सैनिक वहां तैनात कर रखे हैं। उसके मुख्यालय का स्थानांतरण ऐसे समय में हुआ है जब महज कुछ ही हफ्ते पहले ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच सिंगापुर में ऐतहासिक शिखर वार्ता हुई थी। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास स्थगित कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा था,वह कुछ सैनिकों को स्वदेश लाना चाहते हैं। इससे दुनिया को यह संदेश मिला था कि उत्तर कोरिया से उसके संबंध बेहतर होने के चलते अमरीका इस तरह के कदम उठा रहा है,मगर अब सबसे बड़ा मुख्यालय खोलने से उसकी मंशा पर प्रश्न उठने लगे हैं।