
File Photo
वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमरीका ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की है। अमरीका ने आशंका जताया है कि कश्मीर पर भारत फैसले के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी घाटी को निशाना बना सकते हैं। अमरीका ने आतंकी हमलों के अंदेशे के चलते कई देशों को कश्मीर की स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है।
इंडो पैसिफिक सिक्योरिटी अफेयर्स के सहायक सचिव का बयान
5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा लिया था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। मंगलवार को इंडो पैसिफिक सिक्योरिटी अफेयर्स के सहायक सचिव रक्षा रान्डेल श्राइवर ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है पाकिस्तान कश्मीर पर लिए फैसले की बौखलाहट में सीमा पार गतिविधियों का संचालन कर सकता है।'
चीन मुद्दे पर दिया ये बयान
इस दौरान अमरीका ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि चीन ऐसे किसी संघर्ष की योजना में है। या पाकिस्तान के ऐसे किसी कदम पर चीन समर्थन नहीं देगा। श्राइवर से कश्मीर मुद्दे को लेकर सवाल किया गया था कि क्या चीन पाकिस्तान का समर्थन करेगा। इसके जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि कश्मीर पर चीन, पाकिस्तान का समर्थन करेगा, यह डिप्लोमैटिक और राजनीतिक समर्थन होगा।
Updated on:
02 Oct 2019 02:59 pm
Published on:
02 Oct 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
