Afghanistan में तालिबान राज, अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, जलाली बनेंगे अंतरिम राष्ट्रपति
नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 08:30:05 pm
तालिबानी नेताओं ने अशरफ गनी सरकार के साथ सत्ता बंटवारे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दूसरी तरफ अली अहमद जलाली ताजा घटनाक्रमों के बीच अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति बन सकते हैं।


president ashraf ghani
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में पिछले कुछ हफ्तों से जारी संघर्ष के बीच अब तेजी से सियासी हालात बदल रहे हैं। एक तरफ तालिबान ( Taliban ) के नेताओं ने अशरफ गनी सरकार के साथ सत्ता बंटवारे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है तो दूसरी तरफ अली अहमद जलाली ( Ali Ahmed Jalali ) ताजा घटनाक्रमों के बीच अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति बन सकते हैं। ताजा अपडेड के मुताबिक वर्तमान राष्ट्रपति अशरफ गनी ( President Ashraf Ghani ) अपने पद से इस्तीफा देकर अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं।