23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया : पानी की तलाश में शौचालय पहुंचने लगे सांप

विशेषज्ञ लिन श्वार्जकोफ ने कहा, जैसे ही सूखा बढ़ता है और बरसात की संभावना खत्म होती है, गीली जगहों पर सांपों के पाए जाने की संभावना और अधिक बढ़ती है

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 16, 2015

Snake

Snake

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वीन्सलैंड में बरसात की कमी से इंसान ही नहीं, वन्य जीव भी परेशानी में पड़ गए हैं। पानी की तलाश में रेंगने वाले जीव नमी वाली जगहों को ढूंढ रहे हैं। इसी तलाश में ऑस्टे्रलिया के सांप शौचालयों में पहुंच रहे हैं।

Snake
सोशल मीडिया पर इन दिनों रसोई के सिंक और पानी निकासी की पाइपों के इर्द-गिर्द सांप निकलने की खबरें छाई हैं। पिछले दो सप्ताह में टाउन्सविले के उत्तरी क्वीन्सलैंड शहर में दो शौचालयों से दो सांपों को निकाला गया।

Snake
टाउन्सविले के सांप पकड़ने वाले स्वयंसेवी इलियोट बड्ड ने बुधवार को ऑस्ट्रलियन ब्रोडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) को बताया, मुझे जो पहला सांप मिला वह हिल-डुल नहीं रहा था, इसलिए उसे निकालने के लिए हमें शौचालय को खोलना पड़ा।

Snake
उन्होंने कहा, दूसरे सांप को मैं जब तक पकड़ने पहुंचा, तब तक उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा पाइप में समा चुका था, इसलिए मेरे हाथ में केवल उसकी गर्दन ही आई। मैंने जैसे ही अपनी पकड़ थोड़ी ढीली की, वह खुद ब खुद ही बाहर आने लगा।

Snake
जेम्स कुक यूनिवर्सिटी में रेंगने वाले जीवों के विशेषज्ञ लिन श्वार्जकोफ ने कहा, जैसे ही सूखा बढ़ता है और बरसात की संभावना खत्म होती है, गीली जगहों पर सांपों के पाए जाने की संभावना और अधिक बढ़ती है।

ये भी पढ़ें

image