20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: खराब मौसम ने बिगाड़ा छुट्टियों का मजा, बर्फीले तूफान के अलर्ट से 50 करोड़ लोग प्रभावित

छुट्टियां बिताने देश के बाहर गए लोग फंसे दो दिन के अंदर दो बड़े विमान हादसे हुए

2 min read
Google source verification
us_weather.jpg

वाशिंगटन। अमरीका में इस वक्त खराब मौसम ने थैंक्सगिविंग हॉलिडे का जायका बिगाड़ दिया है। वीकेंड पर आए शक्तिशाली तूफान ने विमानों पर काफी बुरा प्रभाव डाला, इसके चलते छुट्टियां बिताने देश के बाहर गए लोग फंस गए। यह नहीं, खराब मौसम के मार के कारण एक विमान रनवे से भी फिसल गया। यह हादसा निआगारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ।

खराब मौसम के कारण बेबस हुए लोग

इसके घटना के अलावा पश्चिमी वर्जिनिया के बॉर्डर पर भी दर्जनों गाड़ियां फंसी रहीं। कम से कम 25 गाड़ियां घने कोहरे और बर्फीले तूफान के कारण राज्य की सीमा पर घंटों रूकी रही। इसके एक दिन पहले साउथ डकोटा प्रांत के चैम्बरलेन इलाके में भी एक विमान क्रैश होने की जानकारी मिली थी। इस हादसे में दो बच्चों समेत 9 लोगों की जान गई थी। वहीं, घटना में करीब 3 लोग घायल भी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, विमान चैम्बरलेन से इडाहो राज्य के इडाहो फॉल्स जा रहा था। इसी दौरान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद वह क्रैश हो गया।

6,500 उड़ानें डिले, 800 से अधिक रद्द

खराब मौसम का ही असर है कि अमरीका के सबसे व्यस्त यात्रा वाले दिन एयरलाइंस ने देश भर में देरी से उड़ानें भरीं। स्थनीय मीडिया के अनुसार, रविवार शाम को अमरीका के भीतर या बाहर देश जाने वाली लगभग 6,500 उड़ानें देरी से चलीं और इसके साथ ही 800 से अधिक रद्द कर दी गईं। मौसम सेवा ने कहा कि यात्रा प्रभाव सोमवार तक चलने की उम्मीद है। इस अलर्ट से अमरीका के करीब 50 करोड़ लोग प्रभावित हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि पूर्वोत्तर में अब तक की सर्दियों की आंधी ने पहले ही ऊपरी मिडवेस्ट को भारी बर्फ से ढक दिया था। इस बीच, वेस्ट कोस्ट बर्फ, बाढ़ और बिजली आउटेज से जूझ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि बर्फीली हवाओं के चलते डकोटा से मिशिगन तक देश के कई हिस्से 12 इंच तक बर्फ से कवर हो सकते हैं।