
येरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी भारत यात्रा को रद्द करने का ऐलान किया है। नेतन्याहू ने अपने देश में हो रहे मध्यावधि चुनाव का हवाला देकर अपनी पहले से निर्धारित यात्रा को रद्द करने की जानकारी दी। बता दें कि नेतन्याहू 9 सितंबर को भारत आने वाले थे।
17 सितंबर को होने वाले हैं मध्यावधि चुनाव
मंगलवार को इजराइली पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की। उन्होंने अपने देश में 17 सितंबर को होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए यात्रा रद्द करने की बात कही। पीएम मोदी ने भी उनके इस फैसले पर सहमति जताई। बता दें कि नेतन्याहू पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए एक दिन की यात्रा पर नई दिल्ली आने वाले थे।
दूसरी बार रद्द की यात्रा
सालभर में दूसरी बार इजराइल के पीएम ने अपनी भारत यात्रा को रद्द किया है। इससे पहले वो अप्रैल में भारत आने वाले थे। हालांकि, उस वक्त भी चुनाव के कारण उन्होंने अपनी यात्रा रद्द करना पड़ा था। इस बार भी चुनाव ही यात्रा रद्द करने का कारण बना।
दरअसल, उनकी भारत यात्रा को लेकर इजरायल में चर्चा चल रही थी कि वह चुनाव से पहले दुनिया भर में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। दावे हो रहे थे कि वे भारत यात्रा कर अपने प्रचार को गति देने की कोशिश में हैं।
इस कारण रद्द हुई यात्रा
आपको बता दें कि इससे पहले नेतन्याहू की लिकुद पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नेतन्याहू की तस्वीर वाले बैनर लगाए थे। इससे वे अपने प्रचार को वैश्विक रूप देने और विश्व के नेताओं के साथ उनके करीबी तालमेल को प्रदर्शित करने की कोशिश थी।
Updated on:
03 Sept 2019 11:05 pm
Published on:
03 Sept 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
