22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bill Gates ने कहा कोरोना वैक्सीन आने के बाद सबसे बड़ी परेशानी उस पर विश्वास की होगी

Highlights करीब 40 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़) से ज्यादा खर्च करने की तैयारी में हैं बिल गेट्स (Bill Gates) । बिल गेट्स के अनुसार इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने वाली दवा बाजार में हेागी।

2 min read
Google source verification
bill gates

बिल गेट्स

वाशिंगटन।कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के लिए वैक्सीन और टीका बनाने के लिए दुनियाभर में होड़ मची हुई है। हर देश जल्द से जल्द कोरोना का टीका बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। कई देशों ने इसके लिए ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं। ट्रायल भी शुरू कर दिया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)का कहना है कि वैक्सीन आने पर इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि लोगों को कोरोना वायरस नहीं होगा।

बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स कोरोना की वैक्सीन के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही है। वह करीब 40 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़) से ज्यादा खर्च करने की तैयारी में है। बिल गेट्स के अनुसार इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।

बिल गेट्स के मुताबिक, वैक्सीन के दो फायदे होंगे। पहला इससे बीमार इलाज संभव होगा। इसके साथ यह महामारी को काबू करने में मदद करेगी। मगर इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वैक्सीन आने के बाद आप कोरोना से पूरी तरह से बच जाएंगे।

बिल गेट्स ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों चिंता व्यक्त की है। गेट्स ने कहा कि इसके लिए ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमरीका में कई लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने वाइट हाउस के इन दावों को खारिज कर दिया कि ज्यादा टेस्ट होने से अमरीका में कोरोना में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कोरोनो वायरस वैक्सीन बनने के बाद इसके वितरण को लेकर गेट्स ने आशंका जाहिर की है। बिल गेट्स ने एक साक्षात्कार में कहा कि "आपके पास एक विकल्प होगा कि आप वैक्सीन लेते हैं या नहीं।" एक सर्वेक्षण के मुताबिक तीन-चौथाई अमरीकियों ने कहा कि यदि उन्हें यह सुरक्षित है, तो आश्वस्त किया गया था कि वे एक कोरोना वायरस वैक्सीन लेंगे। लगभग 40% अमरीकी वयस्कों ने कहा कि वे खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा अनुमोदित होने के बाद इसे ले लेंगे, जबकि 38% ने कहा कि वे व्यापक सहकर्मी की समीक्षा के बाद इसे ले लेंगे। अड़तीस प्रतिशत उत्तरदाताओं ने यह भी कहा कि वे तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि जनता खुद वैक्सीन लेने से पहले खुद इसे न ले ले।

कोरोनो वायरस महामारी से अब तक दुनिया भर में 489,922 लोगों की जान ले ली है और जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार 9.6 मिलियन संक्रमित हैं, इसका मतलब है कि वैज्ञानिकों के लिए विभिन्न आयु सीमा और आबादी के टीके लगाने में बहुत समय बिताना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।