
बोरिस जॉनसन
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को आम चुनाव के लिए कंजर्वेटिव पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें प्रमुख रूप से ब्रेग्जिट को स्थान दिया गया है। देश में 12 दिसंबर को आम चुनाव कराया जाना है। इस चुनाव में जाने से पहले बोरिस सभी मुद्दों को जनता के सामने ले जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन बीते एक साल से उथल-पथल की स्थिति बनी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस मुद्दे पर आम सहमति न बनने पर इस्तीफा दे दिया था।
वेस्ट मिडलैंड में एक रैली के दौरान जॉनसन ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर वैट, इनकम टैक्स और राष्ट्रीय बीमा की दरों में वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा,'दूसरी पार्टियों के विपरीत हम इस चुनाव में ब्रेग्जिट डील करने के लिए हैं।'
जॉनसन ने 59 पेज का मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी नए संसद में ब्रिटेन को रहने, सांस लेने, बच्चों को बड़ा करने और बिजनस करने के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन स्थान बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्षी दलों लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन और स्कॉटलैंड फर्स्ट सेक्रटरी निकलो स्टुरजन के बीच गठबंधन सरकार न बनने दें।
Updated on:
26 Nov 2019 08:28 am
Published on:
25 Nov 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
