26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन: आम चुनाव से पहले से इस बड़े नेता ने किया ऐलान-नहीं उतरेंगे मैदान में

अपने पार्टी के 600 उम्मीदवारों का समर्थन करना, खुद लड़ने से ज्यादा बेहतर ब्रिटेन में आगामी 12 दिसंबर को होने वाले हैं आम चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
nigel farage

लंदन। ब्रेक्सिट पार्टी के नेता नाइजेल फराज ने आम चुनाव में नहीं लड़ने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फराज ने कहा कि वह अपनी पार्टी के 600 उम्मीदवारों का समर्थन करके इस काम (ब्रेक्सिट मामले) में बेहतर सेवा दे सकते हैं। ब्रिटेन में आगामी 12 दिसंबर को आम चुनाव होने हैं।

यूरोपीय संसद के सदस्य हैं फराज

फराज ने कहा, 'मैं जिंदगी भर राजनीति में नहीं रहना चाहता।' आपक बता दें किफराज ने सात बार ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में असफलता हासिल की है। फिलहाल, वो यूरोपीय संसद के सदस्य हैं। फराज के चुनाव न लड़ने के फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। कुछ ने उनके फैसले का स्वागत किया तो कुछ ने इसको गलत बताया है।

लेबर पार्टी ने फैसले को बताया 'अजीब'

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने फराज के फैसले को 'अजीब' करार दिया है। कॉर्बिन ने कहा, 'यह उस राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए थोड़ा अजीब है जो जाहिर तौर पर सभी या अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और वह खुद (फराज) चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।' ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने में देरी के कारण अब अलग होने की समयसीमा 31 जनवरी, 2020 निर्धारित की गई है और ब्रिटेन में 12 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है।