
Britain government compensate to those who Suffer side effects of corona vaccine
लंदन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए ब्रिटेन से एक बड़ी खुशखबरी तब आई जब सरकार ने कोरोना वैक्सीन ( Corona vaccine ) की मंजूरी दे दी। फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन को ब्रिटिश सरकार ने आम लोगों को लगाने की मंजूरी दी है। वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही ब्रिटेन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
हालांकि अभी भी कुछ लोगों की ओर से कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट ( Corona Vaccine Side Effect ) को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रही है। बीते दिनों भारत में चेन्नई के एक शख्स ने सीरम इंस्टीट्यूट पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट का दावा करते हुए 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी। इसपर सीरम इंस्टीट्यूट ने शख्स के दावे को गलत करार देते हुए 100 करोड़ के मानहानि का दावा पेश करने की बात कही थी।
इन सबके बीच आम नागरिकों के लिए वैक्सीन की मंजूरी देने के बाद ब्रिटिश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने वैक्सीन के किसी भी साइड इफेक्ट से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के कारण प्रभावित होता है या इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिलता है तो पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने यह नहीं बताया कि कितना मुआवजा मिलेगा।
95 फीसदी तक प्रभावी है वैक्सीन
ब्रिटेन के ड्रग रेगुलेटर एमएचआर ने कहा कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है और इसके व्यापक उपयोग की अनुमति देना सुरक्षित है। सरकार ने कहा है कि देश में सबसे पहले उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जो उच्च जोखिम वाले समूह से हैं।
इनमें ऐसे बुजुर्ग और उम्रदराज लोगों को वैक्सीन शामिल हैं जो पहले से बीमार हैं। इसके लिए शुरुआती दौर में 80 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीन दी जाएगी।
ब्रिटिश सरकार ने पहले ही वैक्सीन के चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। देश के दो करोड़ लोगों को दो बार टीकाकरण किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति को 21 दिनों के अंतराल से वैक्सीन का दो डोज दी जाएगी। ब्रिटिश सरकार ने 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है। इस हिसाब से यूके को 5 करोड़ से अधिक डोज़ की जरूरत है।
ब्रिटेन में 15 दिसंबर से लोगों को मिलेगी वैक्सीन
ब्रिटेन में 15 दिसंबर से सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाना शुरू किया जाएगा। ब्रिटिश हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनों में बेल्जियम से वैक्सीन की पहली खेप ब्रिटेन पहुंच जाएगी। जबकि कुछ हफ्तों के भीतर ही कोरोना की 8 लाख डोज मिलेंगी ब्रिटेन पहुंचेंगी।
Updated on:
04 Dec 2020 07:42 pm
Published on:
04 Dec 2020 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
