10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल से अपने शरीर पर स्याही पोत रहा है ये लड़का, फिर एक दिन इस राज़ से उठा पर्दा

एली को देखते हुए कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि वो अपने जान को जोखिम में डाल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 01, 2018

Eli

नई दिल्ली। दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं और कब किसे,क्या सूझ जाएं इसके बारे में तो शायद भगवान भी नहीं बता सकते हैं। दुनिया में जितनी तरह के लोग होते हैं उतने ही तरह के उनके शौक होते हैेंं। आज भी हम आपको एक ऐसे ही अजीबोगरीब शौक के बारे में बताने जा रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं ब्रिटेन की रहने वाली 27 वर्षीय एली के बारे में जो अपने अजीबोगरीब शौक के चलते सिर से लेकर पांव तक टैटू करवा चुका है। इसमें शरीर के बाकी अंगो से लेकर आंख व मसूड़े तक शामिल है।

दुनिया को नज़र में खुद को अलग दिखाने की चाह में एली शरीर के हर एक अंग को काले रंग की स्याही में रंग दिया है। एली के बदन में किए गए टैटू को देखते हुए यही कहा जा रहा है वो अब तक का सबसे ज्य़ादा टैटू करवाने वाला शख्स है। बता दें कि एली पिछले दस सालों से ऐसा करता आ रहा है।

एली के इन कारनामों को देखते हुए कुछ लोग उसे पागल तक करार देते है लेकिन एली लोगों की इन बातों से बेखबर है। एली को देखते हुए कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि वो अपने जान को जोखिम में डाल रहा है क्योंकि ऐसा करना उसके लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

हांलाकि एली का तो यहीं मानना है कि टैटू उसकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है। एली के इस काम में उसकी गर्लफ्रेंड का उसको भरपूर सपोर्ट मिलता है और इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इतने अजीब दिखने के बाद भी एली की गर्लफ्रेंड आज भी उसके साथ ही है।

एली से जब ये पूछा गया कि उस इस शौक की लत कब और कैसे े लगी तो इस सवाल पर उसका कहना था कि उसने ऐसा करना अपने एक अंकल से सीखा। जब भी उसके अंकल स्पेन से लौटते थे तभी उनके शरीर पर कोई न कोई नया टैटू बना होता है, अपने अंकल द्वारा किए गए इस कार्य से एली काफी प्रभावित हुए और उसने खुद भी ऐसा करने को ठाना। अब दुनिया उन्हें भला कहें या बुरा इससे एली को कोई फर्क नहीं पड़ता है।