24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटिश कोर्ट से भगोड़े नीरव मोदी को झटका, 28 दिन और बढ़ी हिरासत की अवधि

लंदन के वेस्टमिंस्टर की एक कोर्ट में नीरव मोदी (Nirav Modi) मामले की सुनवाई अदालत ने 27 फरवरी तक आगे बढ़ाई नीरव की सुनवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Nirav Modi

लंदन। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 14,000 करोड़ रुपए का घोटाला ( Nirav Modi PNB Scam ) कर देश से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, लंदन के वेस्टमिंस्टर की एक कोर्ट ( London Court ) ने नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत को 28 दिनों के लिए बढ़ा दी है। गुरुवार को इस मामले में नियमित पेशी हुई थी, जिस दौरान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

अगली सुनवाई 27 फरवरी को निर्धारित

इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को निर्धारित की गई। आरोपित कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। गुरुवार को नीरव मोदी की जिला जज डेविड रॉबिंसन के साममे पेशी वीडियो लिंक के जरिए की गई थी। सुनवाई के दौरान जज ने कहा,'मुझे यह जानकारी दी गई है कि नीरव के मामले में अंतिम सुनवाई 11 मई को तय की गई है। इससे संबंधित कार्यवाही जारी है।'

11 मई से मामले की अंतिम सुनवाई होगी शुरू

सुनवाई में आगे जज ने नीरव को आगामी 28 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। इसके बाद 27 फरवरी को भी वीडियो लिंक के जरिये ही इस मामले की सुनवाई की जाएगी। ऐसी संभावना है कि आरोपित कारोबारी के प्रत्यर्पण के संबंध में 11 मई से सुनवाई शुरू होगी और आगे पांच दिनों तक चलेगी।