25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोरंजन के लिए लोगों को जहरीला खाना खिलाकर बनाता था वीडियो, ताकि तड़पता हुए देख सके, हुआ गिरफ्तार

Highlights-38 वर्षीय विलियम रॉबर्ट केबल है, जिसपर आरोप है कि वह आठ बेघर लोगों के खाने में ओलियोरेसिन कैप्सिकम नाम का जहरीला पदार्थ मिलाकर उन्हें खिलाया- जिसे खाने के बाद वे सभी लोग बीमार पड़ गए फिर रॉबर्ट ने उन सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की ताकि वह कभी भी उसे देख कर मजे ले सके-जहरीला खाना खाने की वजह से लोगों की हालत काफी खराब होने लगी

2 min read
Google source verification
मनोरंजन के लिए लोगों को जहरीला खाना खिलाकर बनाता था वीडियो, ताकि तड़पता हुए देख सके, हुआ गिरफ्तार

मनोरंजन के लिए लोगों को जहरीला खाना खिलाकर बनाता था वीडियो, ताकि तड़पता हुए देख सके, हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली. सनक कैसी कैसी चीजों की होती है इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। जब एक व्यक्ति ने अपनी सनक के चलते लोगों को जहरीला भोजन खिला दिया सिर्फ इसलिए ताकी उन सबका तड़पता हुए वीडियो बनाकर देख सके। ये मामला है कैलिफोर्निया का, जहां एक सनकी व्यक्ति ने अपने मनोरंजन के लिए गरीब लोगों को खाना खिलाया। सनकी आदमी ने उस खाने में जहर मिला दिया फिर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मनोरंजन के लिए बनाता है तड़पते लोगों की वीडियो

ये आरोपी व्यक्ति 38 वर्षीय विलियम रॉबर्ट केबल है, जिसपर आरोप है कि वह आठ बेघर व गरीब लोगों के खाने में ओलियोरेसिन कैप्सिकम (Oleoresin capsicum) नाम का जहरीला पदार्थ मिलाकर उन्हें खिलाया। जिसे खाने के बाद वे सभी लोग बीमार पड़ गए फिर रॉबर्ट ने उन सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की ताकि वह कभी भी उसे देख कर मजे ले सके।

खाना खाकर बिगड़ी हालत

जहरीला खाना खाने की वजह से लोगों की हालत काफी खराब होने लगी। जिसके चलते आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस को शक है कि रॉबर्ट ने ऐसा कई और लोगों के साथ भी किया होगा।

आठ बेघर व गरीब लोगों को खिलाया जहरीला खाना

ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों ने एक अंग्रेजी अखबार में बयान जारी करते हुए बताया कि, ‘रॉबर्ट ने हंटिंग्टन बीच पर इन सभी आठ बेघर व गरीब लोगों को ओलियोरेसिन कैप्सिकम नाम का जहरीला पदार्थ युक्त खाना खिलाया और तड़पते लोगों का वीडियो बनाकर अपने फोन पर स्टोर करता रहा ताकि बाद में मनोरंजन के लिए उसे देख सके।

जानिए क्या है ओलियोरेसिन कैप्सिकम

ओलियोरेसिन कैप्सिकम को मिर्च के पौधे से बनाया जाता है। इसका ज्यादातर प्रयोग पेपर स्प्रे के लिए किया जाता है। पुलिस के अनुसार रॉबर्ट ने उन लोगों को बहाने से कहा कि वे तीखा खाना खाने की एक प्रतियोगिता करने जा रहा है इसमें सभी भाग ले सकते हैं। लोगों को इस जहरीला पदार्थ के बारे में नहीं पता था। लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग ले लिया। जब लोगों ने खाना शुरू किया तो कई लोगों को उल्टी, चक्कर, सांस लेने में दिककत जैसी समस्याएं होने लगी। इस अपराध के लिए रॉबर्ट पर आठ चार्ज लगाए गए हैं। उसे इस अपराध के लिए 19 वर्ष 3 माह की सजा हो सकती है। पुलिस के मुताबिक अभी वह जमानत पर बाहर है।