5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका में लगी आग, 26 यात्री लापता

नाव पर कुल 39 सवार थे, चालक दल के पांच सदस्य पानी में कूदे नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Sep 03, 2019

sink

वाशिंगटन। अमरीका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में अचानक आग लग गई। आग लगने से नौका डूबने लगी। इसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 26 यात्री अभी भी लापता है। यह हादसा सोमवार को हुआ है।

चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, 13 हजार से अधिक घर हुए नष्ट

इस दौरान हेलीकॉप्टर पर सवार अग्निशमन दल कर्मी, तटरक्षक बल की नौकाओं ने बचाव अभियान चलाया। 23 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश की गई,मगर इस पर सफलता नहीं पा पाए। चार शवों को बरामद किया गया है।

ब्राउन ने कहा, बचाव अभियान और पीड़ितों की तलाश जारी है। नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया। अब भी 26 लोग लापता हैं। तटरक्षक कैप्टन मोनिका रोस्टर के अनुसार स्थानीय समयानुसार तड़के सवा तीन बजे नौका में जब आग लगी, तब चालक दल के पांच सदस्य सोए नहीं थे। वे पानी में कूद गए, जिन्हें पास की नौका ने बचा लिया। नौका पर कुल 39 लोग सवार थे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..