scriptकैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका में लगी आग, 26 यात्री लापता | California: Boat Sink in water due to fire catches | Patrika News

कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका में लगी आग, 26 यात्री लापता

Published: Sep 03, 2019 05:04:38 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

नाव पर कुल 39 सवार थे, चालक दल के पांच सदस्य पानी में कूदे
नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया

sink
वाशिंगटन। अमरीका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में अचानक आग लग गई। आग लगने से नौका डूबने लगी। इसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 26 यात्री अभी भी लापता है। यह हादसा सोमवार को हुआ है।
चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, 13 हजार से अधिक घर हुए नष्ट

boat1.jpg
इस दौरान हेलीकॉप्टर पर सवार अग्निशमन दल कर्मी, तटरक्षक बल की नौकाओं ने बचाव अभियान चलाया। 23 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश की गई,मगर इस पर सफलता नहीं पा पाए। चार शवों को बरामद किया गया है।
ब्राउन ने कहा, बचाव अभियान और पीड़ितों की तलाश जारी है। नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया। अब भी 26 लोग लापता हैं। तटरक्षक कैप्टन मोनिका रोस्टर के अनुसार स्थानीय समयानुसार तड़के सवा तीन बजे नौका में जब आग लगी, तब चालक दल के पांच सदस्य सोए नहीं थे। वे पानी में कूद गए, जिन्हें पास की नौका ने बचा लिया। नौका पर कुल 39 लोग सवार थे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो