
ओटावा। कनाडा ( canada ) से एक बड़े दुर्घटना की खबर आ रही है। देश के मनीटोबा प्रांत में पोर्टेज ला प्रेयरी के पास एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर ( train derails ) गई। यह हादसा मंगलवार को हुआ। स्थानीय मीडिया की माने तो जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रेन में कम से कम 13 लोग सवार थे।
ट्रेन में सवार थे आठ यात्री और पांच क्रू सदस्य
एक रिपोर्ट की माने तो ट्रेन मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.45 बजे बेपटरी हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रेन पर सवार 13 लोगों में आठ यात्री और पांच क्रू सदस्य थे। कनाडा के ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने मौके पर एक जांच दल भेजकर हादसे के कारण का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन
एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रेन करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना के बाद सभी यात्रियों को बस से ले जाया गया। घटना के वक्त ट्रेन में एक यात्री कोच समेत तीन डिब्बे थे।
Updated on:
01 Jan 2020 01:43 pm
Published on:
01 Jan 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
